फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के बद्री विशाल डिग्री कालेज में प्रवेश लेने के लिए कालेज की तरफ से मना कर देने से गुस्साये छात्रों ने पहले तो कालेज में ही जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात एक सैकड़ा छात्रों ने बाइक जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भगवानदीन वर्मा को सौंपा। एसडीएम ने छात्रों को बुधवार को 11 बजे से फार्म जमा करवाने का आश्वासन दिया।
छात्र नेता अजय दुबे के नेतृत्व में एक सैकड़ा बाइक सवार छात्रों ने बद्री विशाल से लेकर कचहरी तक जुलूस निकाला। छात्रों ने बद्री विशाल डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 एन पी सिंह पर छात्रों का एडमीशन करने की मांग पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जुलूस फतेहगढ़ चौराहे पर रुक गया। जहां एक बार फिर सभी छात्र एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंच गया। जहां जिलाधिकारी के न मिलने पर उनको सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को दिया।
छात्र नेता अजय दुबे ने बताया कि बद्री विशाल डिग्री कालेज में चल रहे प्रवेश को लेकर कुछ छात्र कालेज के प्राचार्य डा0 एन पी सिंह के पास अपनी परेशानी बताने पहुंचे। छात्रों ने प्राचार्य से कहा कि इंटरनेट से निकली हुई मार्कशीट की कापी मान्य कर ली जाये। असली मार्कशील बाद में उपलब्ध करा दी जायेगी। इतनी सी बात को लेकर कालेज प्राचार्य व छात्रों में जमकर कहासुनी हो गयी। गुस्साये छात्र प्रदर्शन पर उतारू हो गये। इसके बाद उन्होंने कालेज में जमकर हंगामा किया। जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया। अजय दुबे ने बताया कि अगर शीघ्र छात्रों की मांगें पूरी न हुईं तो छात्र बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
वापस आने के दौरान छात्रों ने पुनः बद्री विशाल डिग्री कालेज के गेट पर जाम लगा दिया। जिससे पूरा रास्ता बंद हो गया। कालेज प्रशासन ने छात्रों की मांगों को मानते हुए फार्म जमा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही जाम खुल सका।
इस दौरान गौरव सिंह राठौरए कृष्ण कुमारए विपिन तिवारीए रितेश यादवए अनुराग तिवारीए प्रदीप यादवए अंकुर चौहानए गौरव कटियारए पंकज ठाकुरए जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।