कुंवारी मां ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, मंत्री का डीएनए टेस्‍ट कराने की मांग

Uncategorized

मायावती सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद और उनके पीए अंगद सिंह पर रेप और ब्‍लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला ने एक बेटे को जन्‍म दिया है। सोमवार को यहां के एक अस्‍पताल में जन्‍म देने के बाद इस महिला ने बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट कराए जाने की मांग की है ताकि उसे न्‍याय मिल सके। इस महिला और नवजात बच्‍चे की तबीयत ठीक नहीं है।

 

33 साल की कमला का दावा है कि दद्दू प्रसाद ही उसके बच्‍चे के पिता हैं। महिला ने कहा, ‘मंत्री और उनके पीए ने लंबे वक्‍त तक मेरा यौन उत्‍पीड़न किया। न्‍याय पाने के लिए ही मैंने बच्‍चे को जन्‍म दिया है।’

 

गौरतलब है कि कई महीनों पहले एक अविवाहित गर्भवती महिला ने यह आरोप लगाकर यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया था कि दद्दू प्रसाद ने लंबे समय तक उसका रेप करते रहे, जिससे वह प्रेग्‍नेंट हो गई। दूसरी ओर, दद्दू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पहले से ही लोकायुक्‍त कर रहे हैं।

 

चित्रकूट जिले के बरगढ़ गांव की रहने वाली कमला घर की गरीबी से तंग आकर बसपा नेता दद्दू प्रसाद के करीब आ गई। प्रसाद और उनके पीए पर आरोप है कि कमला को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने दोनों लंबे वक्‍त तक उसकी इज्‍जत के साथ खेलते रहे।