फर्रुखाबाद: बारिश का दौर जारी है, प्रतिदिन हो रही बूंदाबांदी से शहर के चोक नालाओं की पोल खुलकर सामने आ जाती है। नाला चोक हो जाने से पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो जाता है। नगर पालिका या प्रशासन बगैर किसी शिकायत या जनता के उत्पात के बगैर हाथ पैर हिलाना नहीं चाहता। सोमवार को पुलपुख्ता, खड़िहाई आदि के निवासियों ने चोक नाले के पास दरी बिछाकर अनशन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम भगवानदीन वर्मा के हाथ पैर फूल गये और तत्काल अनशनकारियों को पहुंचे।
व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में पुलपुख्ता, खड़िहाई, दिल्ली ख्याली कूंचा के नागरिकों ने नाला चोक होने से आक्रोषित होकर अनशन शुरू कर दिया। अनशन करने की सूचना एसडीएम भगवानदीन वर्मा को दी गयी। भगवानदीन वर्मा के आने से पूर्व अनशनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि प्रशासन से नाला खुलवाने को लेकर कई बार कहा गया लेकिन किसी ने नाले को खुलवाने का प्रयास नहीं किया। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पानी घरों में घुस गया है। लोगों को खाना बनाने तक की जगह नसीब नहीं हो रही है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने अनशनकारियों को समझाबुझाकर शांत किया। तुरंत नाला खुलवाने के आश्वासन पर अनशनकारियों ने अनशन समाप्त कर दिया। इसके बाद श्री वर्मा ने जेसीबी मंगवाकर चोक नाला खुलवाया। जिसके बाद पानी की निकासी हो सकी।
इसके बावजूद भी शहर में अभी भी कई नाले चोक पड़े हैं। लेकिन प्रशासन या नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी वहां झांकने तक नहीं जा रहा है।