टेंपो पलटने से गमी में जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम कैमापुर निवासी मुशीशाह टेंपो पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ शमशाबाद में अपने साढ़ू की गमी में जा रहे थे। रास्ते में असंतुलित टेंपो पलट जाने से पांच लोग घायल हो गये। वहीं मुंशीशाह की उपचार के बाद अस्पताल में मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंशीशाह पुत्र रहीम शाह के साढ़ू नन्हें निवासी मीनादरवाजा शमसाबाद की रविवार को मृत्यु हो गयी थी। जहां जाने के लिए मुंशीशाह ने एक टैम्पो मटकी शिवरई निवासी कयूम का शमसाबाद जाने के लिए किराये पर लिया। मुंशीशाह व पत्नी-जुलेखा बेगम तथा परिवार के ही चचेरे भाई मुमताज अली, मासूम बेगम, शबनम, गुलनाज तथा अन्य परिजन टैम्पो में सवार होकर जा रहे थे। जब टैम्पो कायमगंज बाईपास रोड चिलांका मोड़ आरामशीन के पास पहुंचा तभी अचानक तीव्रगति टैम्पो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट कर गढ्ढे में जा गिरा। जिससे टैम्पो में सवार उक्त लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

चीखपुकार की तेज आवाजों पर राहगीरों की मदद से टैम्पो से इन लोगों को बाहर व मुश्किल निकाला जा सका। लहुलुहान लोगों को लोगों की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डा0 महेन्द्र कुमार ने मुंशीशाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य पांच घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया। मुंशीशाह को मृत देखकर उनकी पत्नी जुलेखा बेगम फूट-फूटकर दहाड़े मारकर रोने लगी। उसकी आखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों की आंखे भी नम थीं। घटना की सूचना पुलिस को परिजनों द्वारा दी गयी। टैम्पो चालक मौका पाकर अपना टैम्पो एक डीसीएम में बांधकर भागने में सफल रहा। लोगों का कहना है कि टैम्पों पर कोई नम्बर नहीं लिखा था।