कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कमालगंज से अध्यक्ष पद का चुनाव जीतीं राजवेटी शंखवार को बिना अनुमति के नगर में जुलूस निकालने पर पुलिस ने रोक दिया। जिससे जुलूस निकाल रहे समर्थकों में भारी मायूसी छा गयी।
पुराने समय से बसपा से जुड़ी रहने वाली राजवेटी शंखवार पत्नी कृष्ण कुमार शंखवार नगर पंचायत अध्यक्ष पद का कमालगंज से चुनाव जीतने के बाद नगर में ढोल मजीरे के साथ जुलूस निकालना उस समय महंगा पड़ गया जब कमालगंज पुलिस ने उनके जुलूस को गंगागली चौराहे पर रोककर वापस जाने को कहा। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके समर्थक पुलिस से काफी गिड़गिड़ाये लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उन्हें आखिर में जुलूस को वापस लौटाना पड़ा।
ढोल मजीरे के साथ निकल रहा जुलूस अधवर से ही लौटने से राजवेटी के समर्थकों में भारी मायूसी छा गयी। जुलूस में शामिल लोग कह रहे थे कि यदि सपा सरकार से वाकई समर्थन होता तो आज जुलूस को वापस नहीं जाना पड़ता।
विदित हो कि बीते दिन चुनाव जीतने के बाद राजबेटी के पति कृष्णकुमार सपा विधायक जमालुद्दीन के शीतगृह में जाकर पैर छूकर मिठाई बंटवायी थी। जिसे एक समाचार पत्र में समाजवादी पार्टी में शामिल होना बताया गया था। जिस पर बसपा के लोगों में इस बात को लेकर काफी चर्चा रही।
लेकिन बसपा के लोगों से कृष्ण कुमार ने कह दिया था कि वह विधायक जी का आशीर्वाद लेने गये थे सपा में शामिल नहीं होने गये थे। कृष्ण कुमार रजीपुर में प्रधानाध्यापक हैं।