सिवारा । कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिवारा के ग्रामीणोँ की मदद लेकर बीते चार दिनोँ से नोएडा से फुर्र हुई अपनी पत्नी मालती को सिवारा व पडोसी गाँवोँ मेँ खोज रहा जनपद इटावा के गरीब संजीव शाक्य का दर्द न देखा गया । कई दिनोँ पत्नी को पडोसी गाँव मेँ खोजने के बाद बीते गुरुबार को आखिर निराश हो संजीव अपने गाँव बौरा थाना वैधपुर जिला इटावा बापस लौट गया । संजीव कमाने के लिये पत्नी मालती के साथ नोएडा मेँ सिलाई का काम कर पेट पाल गुजर करता था । तथा मालती अपनी एक ती वर्षीय पुत्री के साथ कमरे पर रहती थी । पति संजीव ने बताया कि मालती के अवैध संबन्ध पूर्व मेँ जिला बदायू के रैपुरा व बीते एक वर्ष से सिवारा खास निवासी कल्लू ठाकुर से चल रहा था जिसका कि संजीव के कमरे पर आना जाना रहता था । बीते माह की 28 जून को पति के सिलाई कम्पनी मेँ काम पर चले जाने के बाद मालती अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची अंन्जू को मकान के शौचालय मेँ बंद कर अपने प्रेमी कल्लू ठाकुर के साथ फुर्र हो गई । पति ने 2 जुलाई को नोएडा मेँ प्राथमिकी दर्ज कराई । पत्नी की तलास मेँ निकला पति संजीव ने आपबीत सिवारा के ग्रामीणोँ को सुनाई तो ग्रामीणोँ का दिल पिघल गया । और संजीव को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया ।
सिवारा के सतीस पिक्कू वीरेन्द्र विशनपाल महावीर मुनीष आदि ने शुक्रवार दोपहर बाद टैक्सी लोडर सिवारा से तीन किलोमीटर दूर गाँव रैपुरा पहुचे तो गांव मेँ मौजूद मालती व कल्लू खेतोँ की ओर भागे ग्रामीणोँ ने दौडाकर महिला मालती को पकड लिया पर प्रेमी कल्लू भागने मेँ सफल रहा । ग्रामीणोँ ने नोएडा से भागी मालती को सिवारा चौकी पुलिस को सुपर्द कराया । मालती को देखने बालोँ की सैकडो की संख्या मेँ सिवारा चौकी के पास भीड लग गई सिपाहियोँ ने लाडियोँ को पटक कर भीड को भगाया । मालती के पति को फोन कर सूचना देने के बाद चौकी इंचार्ज ने मालती को थाना कंपिल भेज दिया ।
[फोटो – महिला को देखने चौकी के पास लगी भीड ]