फर्रुखाबाद: बीते दिन से शुरू हुई बारिश में किसानों से खरीदे गये गेहूं टीन शेडों में रखा गया था। वर्षा होने से टीनशेड में रखा गेहूं भीग रहा है। जिसको सुरक्षित रखने की बजाय कर्मचारी अपने कार्य से हाथ चुराने का प्रयास कर रहे हैं।
बारिश ने तो शुक्रवार को कर्मचारियों की पोल ही खोल दी। सैकड़ों बोरा गेहूं बारिश में टीन शेड टूटे होने की बजह से भीगता रहा। लेकिन कोई भी कर्मचारी वहां देखने नहीं पहुंचा न ही खुले हुए गेहंू पर पॉलीथिन इत्यादि डलवाकर सुरक्षित किया गया। जहां-जहां पॉलीथिन नहीं डाली गयी वहां गेहूं भीग रहा है।
सातनपुर स्थित नवीन मण्डी में टीन शेडों में गेहूं रखा गया था। जिसकी सुरक्षा के लिए एक दरोगा व सिपाही तैनात भी किये गये हैं लेकिन तैनात खाकी के कर्मचारी ने गेहूं की मात्रा के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था कम होने की बात कही। कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हम लोग एक तरफ पैरा देते रहते हैं तो बंदर व गाय इत्यादि बोरे को फाड़कर गेहूं बर्बाद कर देते हैं।