फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने गुरुवार को प्रातः साढ़े 10 बजे विकास भवन में छापा मारा। छापे के दौरान अनुपस्थित मिले 9 कर्मचारियों के खिलाफ डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिये।
अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति दिन लेटलतीफी की सूचना पर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने प्लानिंग के तहत जनपद के समस्त कार्यालयों में एक ही समय पर छापामार कार्यवाही की। जिलाधिकारी विकास भवन में ठीक साढ़े 10 बजे पहुंच गये। जहां पर समस्त कार्यालयों में उपस्थित रजिस्टर चेक किये। जहां पर अम्बिका प्रसाद, संजू सक्सेना, शैलेन्द्र सगर, रामशरण, सत्येन्द्र सिंह, मोहम्मद शफीक, राजकुमार, दीपक कुमार, नेम सिंह अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये व उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित दर्ज की।
जिलाधिकारी ने कहा कि लेट लतीफी करने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्सा नहीं जायेगा। सभी अधिकारी कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर अपने कार्याें को निबटायें व कर्तव्यों को ठीक से निर्वहन करें नहीं तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी के छापे के समय ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने छापा मारा। जहां पर अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद ने बिजली विभाग में छापा मारकर कर्मचारियों को हिदायत दी कि सभी समय से उपस्थित होकर अपने कार्याें को निबटायें। अनुपस्थित मिलने वाले कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।
उप जिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में छापा मारकर उपस्थित रजिस्टर चेक किये। जहां पर चार कर्मचारियों के आलावा सभी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले समस्त कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने व उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। जनपद में एक ही समय में समस्त कार्यालयों में छापे से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही।