चोक नाला खुलने से रात भर में गलियों से ही निकल सका पानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों हुए चोक नाले से शहर में इतना अधिक जलभराव हो गया था कि पूरी रात तेज धार के साथ नाले से पानी निकलने के बावजूद मात्र गलियों से ही पानी निकल सका है। वहीं कुछ निचले घरों में पानी अभी भी भरा है। जिसे लोग बाल्टी इत्यादि से बाहर निकालकर घर को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं। कई घरों से पानी निकलने के बाद दीवारों में दरारें भी पड़ गयीं हैं। जलभराव वाले मोहल्लों में गर्मी में सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना दुस्वार हो गया है।

बीते दिन देर शाम तक प्रशासन चोक नाला खोलने के लिए जूझता रहा। तब जाकर देर शाम नाले को खोलने में सफलता मिल गयी। नाला खुलते ही पानी जिस रफ्तार से निकला वह नजारा वाकई में देखने लायक था। रात भर पानी भरभर की आवाज करता हुआ निकलता रहा। तब कहीं जाकर सुबह तक नागरिकों को पैर रखने की जगह मिल पायी। लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी पानी की स्थिति सामान्य नहीं हुई है।

शहर के मोहल्ला छावनी में बीते दिन घुटनों तक पानी भरा था। लेकिन रात भर चले पानी से छावनी क्षेत्र के अलावा अन्य कई स्थान का पानी सूख गया। लेकिन पानी सूखते ही जमीन से निकल रही गर्मी ने एक नई समस्या खड़ी कर दी। क्षेत्रीय डाक्टरों के अनुसार उनके पास ज्यादातर मरीज उल्टी व दस्त के आ रहे हैं। जो निकल रही गर्मी की बजह से ही है। वहीं कुछ मोहल्ले के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जब प्रशासन को पता है कि जल भराव से तमाम बीमारियों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता तो स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर नियमित जांच व दवा वितरित करायी जानी चाहिए।

जो भी हो नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से नागरिकों का जीना दुस्वार हो गया है। लोग गर्मी में सड़ांध व बदबू से परेशान हैं।