फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक अलमारियों व एक दर्जन ताले तोड़कर दो कम्प्यूटर सहित हजारों की नगदी व अन्य कागजात चोरी कर लिये। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी।
इंश्योरेंस कंपनी के विकास अधिकारी मुकेश सक्सेना ने बताया कि शनिवार व रविवार को दो दिन आफिस बंद रहता है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इतमीनान से घटना को अंजाम दिया। उन्होेंने बताया कि चोरों ने मुख्य दरबाजे का ताला तोड़कर जीने के माध्यम से कंपनी के गेट पर आये। गेट पर लगे शटर के दोनो ताले तोड़े। इसके बाद मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और जो उत्पात मचाया वह बाकई में देखने लायक था।
जिधर देखो अलमारियां टूटी नजर आ रहीं थीं। मुकेश सक्सेना ने बताया कि चोरों ने एक कम्प्यूटर, एक मानीटर, 12 हजार रुपये नगदी के अलावा अन्य सामान चुरा लिया। सोमवार को प्रातः दफ्तर खुलने के समय इंश्योरेंस के कर्मचारी अतीक खान ने दफ्तर पहुंचकर देखा तो पूरे दफ्तर के सभी ताले टूटे पड़े थे। अतीक ने घटना की सारी जानकारी अन्य कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने चोरी की जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।