धड़ाधड़ चोरियां जारी, पुलिस निष्क्रिय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में बढ़ रहे आराधिक ग्राफ को कम करने में पुलिस प्रशासन निष्क्रिय सा नजर आ रहा है। हत्या, अपहरण, लूट को तो छोड़िये, चोरी तक पर लगाम लगाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने फिर एक घर पर धाबा बोलकर लाखों का जेबर व नगदी उड़ा दी। पीड़ित ने कोतवाली में सूचना दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर शामू खां निवासी रामभरोसे लाल अपने पुत्र प्रदीप व अन्य परिजनों के साथ मकान की छत पर सो रहा था। चोरों ने किसी तरह से घर में घुसकर कमरे का दरबाजा खोलकर उसमें रखी अलमारी व बक्से को तोड़कर लाखों रुपये के जेबर व 18 हजार रुपये की नगदी उड़ा दी और मुख्य द्वार की कुन्डी खोलकर फरार हो गये। सुबह रामभरोसे लाल के जागने के बाद घटना की जानकारी हुई। रामभरोसे लाल ने बताया कि चोर घर के पिछवाड़े से चढ़कर आये। चोरी कर फरार हो गये। शहर कोतवाली में पीड़ित रामभरोसे लाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।