फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव में फर्रुखाबाद में कुल पड़े 1लाख 4 हजार 127 वोटों की गिनती आगामी सात जुलाई को होनी है। जमानत बचाने के लिय प्रत्याशी को कम से कम कुल् वैध मतों का 1/5 भाग मिलना जरूरी होता है। ऐसे में जिस प्रत्याशी को 20 हजार 825 वोट मिल गये उसकी जमानत बचना तया है। अवैध मतों के कारण यह वोट सीमा कम होने की संभावना है।
नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये कुल 17 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। लेकिन जमानत उसी की बचेगी जो कम से कम 20 हजार 825 मत लेकर आएगा। फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद् में कुल 2 लाख 6 हजार 866 मतदाओं में से मात्र एक लाख चार हजार 127 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार कुल पड़े वैध मतों के 1/5 भाग से कम वोट पाने वालों की जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी।
इस प्रकार फर्रुखाबाद नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में जो उम्मीदवार 20 हजार 825 वोट लेकर आएगा उस की जमानत बच बचना तो तय है। अवैध या निरस्त मतों की संख्या के आधार पर यह आंकड़ा कुछ नीचे भी जा सकता है।