फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू के निकट गुमटी के पास कानपुर कासगंज एक्सप्रेस के सामने एक अज्ञात अधेड़ ने कूदकर मौत को गले लगा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक व्यक्ति ट्रेन से कटने से पहले काफी समय से पटरी के किनारे बैठा हुआ था। दोपहर बाद कानपुर से कासगंज की ओर जा रही ट्रेन के आते ही अज्ञात अधेड़ ट्रेन की पटरी पर खड़ा हो गया। जब तक ट्रेन का ड्राइवर स्थिति भांप पाता तब तक अधेड़ के चीथड़े उड़ गये। ड्राइवर ने ट्रेन रोककर उसके शव को एक किनारे कर दिया और ट्रेन चली गयी। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह यादव कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन के साथ फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
दरोगा नासिर हुसैन ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि अधेड़ की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है न ही उसकी ट्रेन के आगे कूदने का कारण पता चला है। जांच की जा रही है।