फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिये पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम शनिवार को अपराह्न लगभग दो बजे पूर्ण हो गया। भीषण गर्मी व उमस के माहौल में मतदान कर्मीयों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ड्यूटी कटवाने का प्रयास कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विजय बहादुर यादव के विरुद्ध जब जिलाधिकारी ने एफआईकराने की धमकी दी तब कहीं जाकर वह चुनाव ड्यूटी पर रवाना हुए।
डीएन डिग्री कालेज से मतदान कर्मियों को ड्यूटी स्लिपों का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी के मुथु स्वामी ने अपराह्न स्वयं पहुंच कर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। तेज धूप के कारण खुले मैदान में भीषण गर्मी व उमस के चलते मतदान कर्मियों विशेषकर महिला कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। य़द्यपि डयूटी वितरण के लिये पंडाल की व्यवस्था की गयी थी, बाहर ठंडे पानी के टैंकर का भी इंतजाम किया गया था। इसके वावजूद अव्यवस्था के चलते दोपहर तक अधिकांश पोलिंग पार्टियां रवाना नहीं हो सकी थीं। अपराह्न जिलाधिकारी ने स्वयं पहुचं कर समीक्षा की व ड्यूटी से बचने का प्रयास कर रहे कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए एफआईआर कराने की चेतावनी दी। इसके उपरांत लगभग ढाई बजे तक जैसे तैसे सारी पोलिंग पार्टियां रवाना की जा सकीं। प्राथमिक शिक्षक संध अध्यक्ष विजय बहादुर यादव भी अपनी ड्यूटी कटवाने के लिये प्रयासरत थे। कई बार मना करने के बावजूद जब वह नहीं माने तो सीडीओ ने उनको डीएम के सामने प्रस्तुत कर दिया। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक रूप से श्री यादव की जमकर झाड़ लगाई व उनक विरुद्ध एफआईआर के आदेश कर दिये। आखिर घबराकर उन्होंने मतदान ड्यूटी पर जाना स्वीकार कर लिया।