फर्रुखाबाद: 24 जून को होने वाले निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके मद्देनजर पुलिस ने मुख्य मार्गों पर फ्लैगमार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
एक महीने से अधिक समय से चल रही चुनावी गहमागहमी शुक्रवार को सायं 5 बजे थम गयी। प्रशासन ने पांच बजे के बाद किसी तरह का जुलूस व जनसम्पर्क पर रोक लगा दी। वहीं दूसरी तरफ अब मतदान होने में सिर्फ एक दिन शेष है। जिसको लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कायमगंज, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, कंपिल आदि स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला। पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों व मतदाताओं से अपील की कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखें। यदि कोई भी प्रत्याशी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।