ओवरटेक करने के चक्कर में आलू भरी डीसीएम पलटी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित भारतीय इंटर कालेज के पास आलू भरी डीसीएम पलट गयी। जिससे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार आलू से भरी हुई डीसीएम संख्या यूपी 83 टी 4597 आगरा से शाहजहांपुर जा रही थी। तभी डीसीएम चालक ने भारतीय इंटर कालेज के पास एक ट्रक को ओवरटेक किया। ओवरटेक करते समय डीसीएम उछलकर एक गड्ढे में जा गिरी। जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। डीसीएम चालक राजू निवासी फिरोजाबाद मौके देखते ही फरार हो गया। डीसीएम मालिक संजीव ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सीधा करवाया तथा दोबारा आलू की लोडिंग करवायी।