सलमा ने सायंकाल फतेहगढ़ के ग्वालटोली, हाथी खाना, मछलीटोला तथा भूसा मंडी में घर घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट मागें। यासमीन, जीनत, पार्वती, मधु, शबनम, सितारा, तैयवा, समीर, साहिरा, सुधा अदि जन संपर्क के दौरान साथ रहे। जन संपर्क के दौरान सलमा ने राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर जा कर उनसे भेंट की। नरेंद्र सिंह ने अपने पुत्र सचिन को उनके साथ जनसंपर्क के लिये भेजते हुए, उनकी जीत सुनिश्चित होने का आशीर्वाद दिया।
सलमा ने मोहल्लो मे घर-घर जाकर “रिक्शा” के लिये वोट मागें। उनके साथ समाजवादी पार्टी कांग्रेस तथा पीस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी मतदाताओ को लुभाया। लोगो ने सलमा को फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सलमा ने मतदाताओ से कहा आप लोग मुझे एक बार अपनी सेवा का मौका दे आप के सहयोग से नगर का ऐतिहासिक विकास कराया जायेगा। नगर को माडल शहर की तरह विकसित किया जायेगा यह सलमा की नही आप लोगो की जीत हैं। उन्होने 24जून को 16 वे खाने के चुनाव चिन्ह “रिक्शा” पर मोहर लगाकर आशीर्वाद देने का अनुरोध जनता से किया।
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सलमा बेगम के समर्थन का ग्राफ दिनो दिन बढता जा रहा है। सलमा का ग्राफ बढने से विपक्षी प्रत्याशियों के समीकरण गडबडा गये है। सपा कांग्रेस व पीस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता नगर के सभी 37 वार्डो मे सलमा की जीत सुनिष्चित करने के लिये गलियों में उतर पडे है। लोग कहने लगे हैं कि अब सलमा की जीत को कोई रोक नहीं सकता है।