फर्रुखाबाद: शुद्ध भोजन की जुगाड़ में फर्रुखाबाद पुलिस अब आटा पीसेगी और खुद का तेल निकाल खाएगी| इसके लिए पुलिस लाइन में आटा चक्की और स्पेलर लगाया गया है| तेल निकलने की मशीन का हवन पूजन और फीता काट कर शुभारम्भ किया गया| पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने इस शुभ काम को अंजाम दिया| पिछले दिनों बाजार में बिकने वाले मिलावटी तेल के बड़े भण्डार पकडे जाने के बाद नगर का हर नागरिक बाजार में बिकने वाले तेल और घी को लेकर भयभीत है| नीलाब्जा चौधरी ने तब ही कहा था- हम ये मिलावटी तेल खा रहे थे ये नहीं मालूम नहीं था|
पुलिस लाइन में लगी आटा चक्की का संचालन आर आई द्वारा किया जायेगा| पुलिस के जवानों की ड्यूटी तेल पेरने और आटा पीसने में लगेगी| पुलिस लाइन का पुलिस बल अपनी चक्की का पिसा आटा खायेंगे| वैसे आम आदमी को भी इस स्पेलर का तेल नसीब होगा जो बाजार से ३ रुपये सस्ता बेचा जायेगा| इसकी बचत कहाँ जमा होगी इस बात का अभी कोई फैसला नहीं हुआ है|