उर्मिला, राजकुमार, आफताब और नफीश ने एक मंच से की सलमा को जिताने की अपील

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सपा व कांग्रेस के संयुक्त समर्थन से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहीं सलमा अंसारी के समर्थन में मंगलवार को असगर रोड पर आयोजित चुनावी सभा के दौरान उर्मिला राजपूत, राजकुमार सिंह राठौर, आफताब हुसैन आदि ने एक ही मंच से सलमा अंसारी को जिताने का आवाह्न किया। प्रदेश व केन्द्र में सत्तारूढ़ दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से नगर के विकास के लिए सरकारी खजाने का मुहं खोल देने का वादा किया।

मंगलवार देर रात्रि असगर रोड घेर शामू खां में आयोजित विशाल चुनावी सभा के दौरान समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने एक ही मंच पर आकर एकजुटता का प्रदर्शन किया व दोनो पार्टियों के संयुक्त समर्थित प्रत्याशी सलमा बेगम को जिताने का आवाह्न किया। इस अवसर पर उर्मिला राजपूत ने कहा कि क्या जरूरी है कि विधायकी व नगर पालिका अध्यक्षी दोनो एक ही परिवार में सीमित हो जायें। जिस वर्ग ने दो बार अपने वोटों से नगर पालिका अध्यक्ष का पद प्लेट में सजा कर दिया हो क्या उस समाज का हक नहीं बनता कि एक बार उसको भी अवसर दिया जाये। होना तो यह चाहिए था कि वह स्वयं सलमा बेगम के प्रस्तावक बनकर उनको चुनाव लड़ाते। परन्तु लालच के आगे सारी मर्यादायें धरी रह गयीं। इससे पहले एक बार असलम शेर खां को भी अध्यक्ष बनाने का वादा किया गया था परन्तु मौका आने पर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

राजकुमार सिंह राठौर ने नगर पालिका में विगत 15-20 वर्षों से चले आ रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए जनता को बार-बार अपनी गलतियों को न दोहराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में सपा व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार है। यदि सलमा अंसारी चुनाव जीतीं तो शहर की नगर पालिका को बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी। इसलिए विकास के लिए सलमा बेगम के चुनाव चिन्हं रिक्शा पर मोहर लगाकर उनको विजयी बनायें।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पूरी ईमानदारी के साथ सलमा के साथ है। बुधवार को मैडम लुईस खुर्शीद स्वयं उनके पक्ष में प्रचार के लिए फर्रुखाबाद आ रहीं हैं। उन्होंने भी नगर पालिका के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सलमा को वोट देने की गुहार लगायी।