फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए इससे घिनौनी और कोई घटना नहीं हो सकती कि महिला कांस्टेबिल के क्वार्टर से ही उसकी बर्दी सहित अन्य कपड़े, विस्तर व सामान तक चोरी हो गया। वैसे तो चोरी की घटनायें होना शहर में आम बात है लेकिन पुलिसकर्मी के घर चोरी होना यूपी पुलिस के लिए बड़े ही शर्मनाक बात है। वह भी किसी दूर दराज इलाके में नहीं भीड़भाड़ वाली रेलवे कालोनी के क्वार्टर से चोरी हो गयी।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद माल गोदाम के पीछे बनी रेलवे कालोनी में महिला कांस्टेबिल अर्चना सिंह पुत्री सुभाष कटियार निवासी बुढ़नामऊ रह रही है। कुछ दिनों पूर्व अर्चना सिंह का ट्रांसफर फतेहगढ़ रेलवे चौकी के लिए कर दिया गया। फतेहगढ़ में रूम न मिलने के कारण कांस्टेबिल अर्चना सिंह अपने गांव बुढ़नामऊ से आकर ड्यूटी करने लगी।
फर्रुखाबाद रेलवे क्वार्टर में रखवाली के लिए नगला खैरबंद निवासी दूधिया श्याम सिंह को लेटने के लिए कह दिया। दूधिया श्याम सिंह ने बुधवार को सुबह 7 बजे पड़ोसी साधना कटियार को बताया कि क्वार्टर में चोरी हो गयी है। पूछने पर दूधिया ने बताया कि वह रात 11 बजे कमरे पर चक्कर लगाकर चला गया था। उसके बाद सुबह आकर देखा तो ताला टूटा मिला।
अर्चना सिंह ने बताया कि चोर उसकी गरम वर्दी, डबल बैड के गद्दे, दो सिलेण्डर, टी0वी0 चोरी कर ले गये हैं। उसने चोरी की सूचना चौकी पुलिस को दी है।
सुरक्षा में तैनात पुलिस के लिए यह कितनी शर्मनाक बात है कि एक महिला कांस्टेबिल के क्वार्टर का ताला टूटकर उसकी वर्दी और विस्तर तक चोरी हो गया और पुलिस सोती रही। फिर आम आदमी किस जगह पर सुरक्षित रह सकता है। इस घटना से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।