मुकाबले को तैयार वत्सला अग्रवाल और दयमंती सिंह भगवान की शरण में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुबह शाम दोनों समय अब प्रत्याशियो को असली भगवान की याद आ रही है| नहाने के तुरंत बाद सबसे पहले भगवान फिर मतदाता भगवान| ये दो भगवान इन दिनों प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे| अब ऐसा तो कोई करिश्मा नहीं इस युग में दीखता कि मतदाता के वोट पेटी में बंद होने के बाद ऊपर वाला भगवान वोट घटा बढ़ा दे| और अगर कोई जुगाड़ हो भी कई तो चुनाव आयोग आड़े आ जायेगा जो मतपेटी सील करते ही लिखापढ़ी करके कागज आयोग को भेज देगा| अलबत्ता भगवान के पास प्रत्याशी अर्जी जरुर लगा रहे है कि मतदाता की बुद्धि में बस वही बसे| पिछली की कई गलतियाँ मतदाता को याद न आये| घपले घोटाले भूले रहे| बस झापा बना रहे| मतदाता अपनी बुद्धि न लगाये| बस नेताजी जैसा कहे करता रहे|

वत्सला अग्रवाल मंगलवार को गुरुगओं देवी मंदिर में देवी माँ से, महाकाल मंदिर में शंकर जी से और भोलेपुर के हनुमान मंदिर में बजरंगवली की शरण में पहुच अपनी अर्ज लगायी| वहीँ दयमंती सिंह और विजय सिंह ने घर में ही नहा धोकर एक साथ बैठ छोटा सा हवन किया और दोपहर में बढ़पुर में जनसम्पर्क के बाद विजय बाबा नीब करोरी मंदिर में हाजिरी लगाने पहुचे| अब 5 दिन बचे हैं इन नेताओ का पांच साल का मुकद्दर लिखने में| ऐसे में ऊपर वाला कितनी कृपा करेगा ये बाद की बात होगी मगर नीचे वाला मतदाता इन दोनों प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला 24 को कर देगा|