चुनाव में बिकने के लिए बन रही कच्ची शराब व कुन्तलों लेहन बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद/कमालगंज: निकाय चुनाव को देखते हुए शराब का अवैध कारोबार करने वाले धड़ल्ले से शराब बनाने में जुटे हुए हैं। प्रत्याशी पहले से ही शराब कारोबारियों को अग्रिम भुगतान कर शराब बनवा रहे हैं। भारी मात्रा में शराब बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लकूला, महरूपुर आदि गिहार बस्तियों में छापा मारकर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने लहन नष्ट कर शराब व उपकरणों को जब्त कर लिया व पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

लकूला गिहार बस्ती में भारी मात्रा में शराब बनाने की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रूम सिंह, दरोगा नासिर हुसैन ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। छापे के दौरान एक गंदे तालाब में लहन से भरे हुए कई डिब्बे बरामद किये गये। सभी को तालाब में लौटवा दिया गया। वहीं लकूला निवासी अनिल कुमार पुत्र ग्रीशचन्द्र के घर से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, शराब व लहन बरामद की गयी। पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया। कई अन्य घरों में भी शराब व उपकरण बरामद किये गये। जोकि मौके की नजाकत को भांप इधर उधर खिसक लिए।

वहीं कमालगंज में आवकारी विभाग के इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, एसओ सुनील तिवारी गिहार बस्ती महरूपुर में छापेमारी की। छापेमारी में प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पकरा, अमित कुमार पुत्र कैलाशनाथ निवासी जहानगंज के पास से 10-10 लीटर शराब बरामद की दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  महरूपुर रावी में छापे के दौरान रामबेटी पत्नी मेवाराम, शंाती पत्नी मानसिंह निवासी महरूपुर रावी को घरों में शराब कारोबार करते हुए पकड़ा। पुलिस ने महिलाओं को थाने लाकर जमानत पर छोड़ दिया।