प्रशिक्षण से नदारद रहे 55 मतदान कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी डा0 मुथु कुमार स्वामी बी ने मंगलवार को आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि यदि किसी मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान की नौबत आती है तो उस केंद्र के पीठासीन अधिकारी की खैर नहीं। ऐसे पीठासीन अधिकारीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा सकती है।

पहले दिन के प्रशिक्षण में 55 कर्मचारी नदारद रहे। प्रशिक्षण न लेने पर उनके खिलाफ एफआईआर की जायेगी। सातनपुर मंदी में पीठासीन अधिकारीयों और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में यदि लोकतंत्र न रहा तो देश समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा की प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार है। मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने में सहेयोग करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक एन0 चौधरी ने कहा कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष कराया जायेगा। किसी भी उम्मीदवार को गुंडागर्दी नहीं की जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र जवान तैनात होंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान सामग्री 23 जून को डीएन कालेज में मिलेगी।