फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस भोलेपुर स्थित एक विद्युत पोल में टकरा गयी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गये। बस में कोई सवारी न होने की बजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद रोडवेज बस संख्या यूपी76के 1272 स्टेशन पर सवारियां उतारकर फतेहगढ़ की तरफ बीती रात 10 बजे जा रही थी। चालक व परिचालक ही बस में मौजूद थे। बस को चालक इतनी तेज रफ्तार से ले गया कि मुख्य मार्ग के किनारे खड़े पोल में बस की साइड लगते ही बस के परखच्चे उड़े गये। आधी बस बीच से फटकर दूर जा गिरी। चालक व परिचालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गये। अन्य बस चालकों ने इसकी सूचना फतेहगढ़ परिवहन निगम को दी। मंगलवार को सुबह परिवहन निगम के कर्मचारी बस को खिंचवाकर कार्यालय ले गये। कर्नलगंज चौकी प्रभारी नासिर हुसैन ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस फर्रुखाबाद से फतेहगढ़ की ओर जा रही थी। चालक बस को तूफान की तरह चला रहा था। चालक के बस को तेल चलाने की बजह से ही यह हादसा हुआ है। विद्युत पोल में टक्कर से लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं लोगों का मानना है कि विद्युत विभाग द्वारा लगवाये गये अधिकतर पोल मुख्य मार्ग के बिलकुल किनारे होने से आये दिन हादसे होते हैं। जिन्हें प्रशासन नजरंदाज किये हुए है।