फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव का अंतिम चरण आते-आते अब कार्यकर्ताओं का जुनूंन भी सर चढ़कर बोलने लगा है। मंगलवार को खटकपुरा सिद्दीकी में अहमद अंसारी के जनसम्पर्क के दौरान कम से कम यही नजारा दिखा। उनके स्वागत में निकले युवाओं की भीड़ से मोहल्ले की गलियां जाम नजर आयीं।
जनसम्पर्क के लिए प्रत्याशियों का घर-घर जाकर कुन्डी खटकाने का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अहमद अंसारी ने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क के लिए खटकपुरा सिद्दीकी में वोट मांगे। अहमद के आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों युवा खटकपुरा की मोड़ पर ही उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। जोरदार नारों के बीच स्वागत के बाद अहमद अंसारी घुसते ही अहमद ने मोड़ की इलेक्ट्रिक रिपेयर की दुकान पर चढ़ने का प्रयास किया तो दुकानदार खुद ही लपककर नीचे आ गया और उनके साथ हो लिया। आगे नकवी साहब के मकान की कुन्डी खटखटाई तो उनकी बीमारी की सूचना मिली। इतना सुनते ही अहमद अपने समर्थकों को बाहर छोड़कर नकवी साहब से मिलने अंदर पहुंच गये। यहां से बुजुर्ग नकवी साहब का आशीर्वाद लेकर उनका काफिला आगे बढ़ा तो फिर चायखानों और घरों से लोग निकलते गये और उनके साथ आते गये। मुस्किल से 100 मीटर की दूरी में ही स्थिति यह थी कि गली पूरी तरह जाम हो चुकी थी। आखिर में उन्होंने मुड़ने की बजाय सीधे आगे के रास्ते से ही निकलने का फैसला लिया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान भी कांग्रेसी व सपाई एक साथ नजर आये। वाहिद अली खान, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, वसीमुज्जमा खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जनसम्पर्क अभियान अभी जारी है।