नखास की बैठक में सपा व कांग्रेस नेताओं ने दिखाई एकजुटता, विकास का वादा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सोमवार को देर रात्रि शहर के मोहल्ला नखास में आयोजित सभा के दौरान सपा व कांग्रेस नेता एक मंच से सलमा अंसारी के लिए वोटों की अपील कर एकजुटता दिखायी। केन्द्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ दलों के नेताओं ने नागरिकों की इस अवसर पर शहर के विकास का भरोसा दिलाया। सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की भी पोल खोली।

नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव ने समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के संयुक्त समर्थन से चुनाव मैदान में मौजूद प्रत्याशी सलमा अंसारी की चुनावी सभा के दौरान दोनो पार्टियों के स्थानीय नेता एक मंच पर नजर आये। सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि नगर पालिका में विगत 15-20 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट खसोट के किस्से आज हर एक की जुबान पर हैं। शहर के विकास के लिए आने वाले करोड़ों रुपये नगर पालिका में बैठे रहे जिम्मेदार हड़प गये। पेवर ब्रिक और सीएफएल के नाम पर खूब गोलमाल चला। उन्होंने कहा कि इन सब का हिसाब इस बार जनता बराबर कर लेगी। उन्होंने कहा कि यदि सलमा बेगम नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पहुंचतीं हैं तो केन्द्र व राज्य सरकारों से मिलने वाले बजट की कोई कमी नहीं होगी व इससे शहर का नियोजित विकास सुनिश्चित किया जायेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष नफीश हुसैन एडवोकेट ने भी सलमा अंसारी के पक्ष में जमकर शमां बांधा। उन्होंने चुनाव मैदान में मौजूद दो पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं का भी उल्लेख किया। सलमा अंसारी के पति अहमद अंसारी ने लोगों को वोटों के बंटवारे के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोटों के बिखराव से सबक लेना होगा व इस बार कोई गलती न हो इसका भी वचन लेना होगा।

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने दूसरे प्रत्याशियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग जिनको अपनी हार सामने नजर आ रही है वह अब विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दों को छोड़कर शहर का माहौल खराब करने की फिराक में हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मतदान के दिन हर बूथ पर तैनाती के लिए सपा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गयी है। इस अवसर पर सनीर यादव, अनिल श्रीवास्तव, रजत क्रांतिकारी, मुजफ्फर रहमानी, दिलदार हुसैन, अजीत मिश्रा, आकिल खां, रफी अंसारी, सर्वेश बाल्मीक, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।