फर्रुखाबाद: नगरपालिका चुनाव के अंतिम दौर की शुरूआत के साथ अब सलमा अंसारी के पति अहमद अंसारी ने मीटिंगों में नगरपालिका के भ्रष्टाचार पर मुखर हो कर वार करना शुरू कर दिया है। आक्रामक भाषा में श्री अंसारी ने कहा कि कि अब न जगे तो बहुत देर हो जाएगी।
शुक्रवार को शमशेर खानी के बाद शनिवार को देर शाम मोहल्ला खैरातीखान में हुई बैठक के दौरान मतदाता सलमा बेगम के पक्ष में लामबंदी दिखाई दिये। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली सभा में अहमद अंसारी ने लोगों में जोश भर दिया। भाषण के जरिये लोगों को जगाया गया और बताया गया कि अब न जगे तो बहुत देर हो जाएगी। विधान सभा चुनाव में वोट बंटने और एक जगह वोट न पड़ने से होने वाले सियासी नफा-नुकसान का आकलन जहन में डाला गया। फिर बताया गया कि सलमा बेगम का चुनाव जीतना क्यों जरूरी है, और इसके क्या दूरगामी परिणाम होंगे। सलमा बेगम के पति हाजी अहमद अंसारी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आक्रामक आक्रामक रुख अपनाया। चाँद खान, मिन्ना खान, फरहत जैदी, रिजवान अहमद, आकिल खान, मुजाहिद अंसारी आदि ने कहा कि अब जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा ही चलेगा। बैठक की अध्यक्षता रहीस भाई और संचालन आकिल खान ने किया।