फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव के लिये सपा व कांग्रेस की संयुक्त समर्थित प्रत्याशी सलमा असांरी के पक्ष में अब ब्राह्मणों का समर्थन भी खुलकर सामने आने लगा है। रविवार को नेकपुर में एक पूर्व छात्रसंघ नेता के आवास पर आयोजित बैठक के दौरान ब्राह्मण नेताओं ने सलमा अंसारी के पति अहमद अंसारी के साथ बैठक कर रणनीति बनायी। बैठक में फिलहाल मीडिया के सामने केवल “बी” टीम को आगे किया गया है। देर शाम तक एक बड़ी बैठक कर समाज की ओर से खुलकर समर्थन की घोषणा किये जाने की बात कही गयी है। कांग्रेसी नेता डा. दिनेश अग्निहोत्री पूरे समय सीन को संचालित करते नजर आये। डा. अग्निहोत्री ने बताया कि भाजपा व अन्य दलों से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोगों के भी खुलकार सामने आने की संभावना है।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि अभी तक दमयंती सिंह व वत्सला अग्रवाल दोनों से दूरी बनाकर चल रहे ब्राह्मण समाज ने माला पारिया व मिश्रा का चुनाव उठता ने देख अब सलमा अंसारी के समर्थन का मन बना लिया है। उन्होंने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगों से वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि जनपद यहां की गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। जब सारा देश दंगों की आग में झुलस रहा था, तब भी यहां पर अमन की बयार चल रही थी। चंद लोग निजी लाभ के लिये समाज में बैमनस्य का भय दिखाते हैं, वह इस बार किनारें हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ब्राहम्ण व मुस्लिमों का तो पुराना सामंजस्य है। यही इसी शहर के चौक से नारा लग चुका है कि लाल किले पर कमल निशान-अबकी जीतेंगे सलमान। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद शहर में एक नया राजनैतिक समीकरण उभर कर सामने आयेगा। जिससे 10-12 वोटों वालों की राजनीति हमेशा के लिये समाप्त हो जायेगी।
इस अवसर पर अजय दुबे के साथ छात्र राजनीति से जुड़े सुशील दुबे, राहुल दीक्षित, अवधेश दीक्षित, शरद मिश्रा, अरुण दुबे, मनोज पाठक, बब्बलू सक्सेना, शिशुपाल सिंह, अरुण कुमार सिंह, अतुल सिंह, पवन सिंह, भानु ठाकुर, सिकंदर आदि मौजूद रहे।