फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी सलमा अंसारी ने शनिवार को नेकपुर चौरसी की तंग गलियों में घर-घर जाकर वोट मांगे। स्थानीय लोगों ने भी जम कर सलमा का समर्थन किया व उनके साथ घूम कर जनसंपर्क में भाग लिया। रघुवीर कटिया ने क्षेत्र में घूम कर लोगों से उनकों मिलवाया।
इसी क्षेत्र के निवासी सेना से सेवा निवृत सूबेदार मेजर रघुनंनद पसाद दीक्षित ने उनसे मोहल्ले की समस्यायों के विषय में शिकायतें की तो सलमा बेगम ने कहा कि एक बार अवसर दीजिये, नगर पालिका से भ्रष्ट तंत्र का सफाया कर दिया जायेगा।
सपा व कांगेस दोनों पार्टियों के संयुक्त समर्थन से चुनाव लड़ रहीं नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी सलमा बेगम ने शनिवार को भी अपना जनसंपर्क अभियान नेकपुर चौरासी पर ही केंद्रित रखा। यहां पर उन्होंने तंग गलियों में घुस कर घर-घर जाकर वोट मांगे। मुख्य रूप से कुर्मी बहुल क्षेत्र में रघुवीर कटियार, विशाल कटियार, प्रिंस कटियार, रामपाल कटियार, धर्मेंद्र सिंह आदि जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रहे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किय।
सलमा के पुत्र जिया अंसारी एवं अतीव अंसारी ने अपनी युवा टीम के साथ कछियाना, नर्कसा, चमड़ा मंडी में रिक्से के लिये वोट मांगे। हाजी अहमद के छोटे भाई अजहर अहमद अंसारी आदि परिजन व रिश्तेदारों ने मोहल्ला खटकपुरा, चौकी डबरान में घर-घर जाकर सलमा के लिये वोट मांगे।