पुरानी रंजिश में चाकूओ से गोदकर युवक को घायल किया

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों को चाकूओ से गोदकर घायल कर दिया। घायलों को कायमगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के निवासी सुधीर पुत्र पुत्तूलाल के घर से बीते दिनों चोरी हो गयी थी। चोरी के मामले में रिऋपाल व अखिलेश उर्फ कल्लू को नामजद किया गया था। जिसमें रिऋपाल व अखिलेश उर्फ कल्लू जेल भी जा चुके हैं। बुधवार को रिऋपाल व अखिलेश उर्फ कल्लू चचेरी बहन की बारात की तैयारियों में पाण्डाल में कामकाज और व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते वहां सुधीर, विक्रम पुत्र रामस्वरूप, आकाश पुत्र विक्रम सिंह, संग्राम सिंह पुत्र परमेश्वरी, केतन पुत्र संग्राम सिंह पाण्डाल में आ गये और रिऋपाल व अखिलेश उर्फ कल्लू से अभद्रता करने लगे। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान सुधीर ने अपने साथ आये लोगों के साथ वहां हमला बोल दिया और मेजें कुर्सियां उलट कर मारपीट शुरू कर दी।

झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिऋपाल व अखिलेश उर्फ कल्लू पर चाकू से बार कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में दोनो को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने लोहिया के लिए रिफर कर दिया।

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विजय सिंह यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कर ली गयी है।