तिलक समारोह में सालों से विवाद में बहनोई ने खाया जहर, हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बर्नाखुर्द निवासी नरेन्द्र बाथम पुत्र नन्हकू बाथम की जहर खाने से उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने नरेन्द्र के ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र बाथम 6 जून को  अपनी ससुराल थाना बेबर के ग्राम देवी नगला साले पंकज के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी व दो बच्चों सहित गया था। रात में तिलक चढ़ जाने के बाद साले पंकज, पिंकू, छुटिंका, बड़िंका पुत्रगण वीरेन्द्र से झगड़ा हुआ। झगड़े में पत्नी पिंकी ने अपने भाइयों का साथ देने से युवक नरेन्द्र बाथम ने जहर खा लिया।

नरेन्द्र की हालत बिगड़ने पर 7 जून को सुबह 4 बजे के एम द्विवेदी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान 11 जून सोमवार को सुबह मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नरेन्द्र की मां, पत्नी पिंकी व बच्चे 8 वर्षीय सागर व 4 वर्षीय विशाल का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना के सम्बंध में नरेन्द्र के परिजनों का कहना है कि नरेन्द्र को पंकज व उसके भाइयों ने जहर पिलाया है। जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि नरेन्द्र 25 हजार रुपये व पड़ोस के ही गांव गढ़िया निवासी एक युवक की नई हीरो हॉण्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिल मांग कर ससुराल ले गया था वह भी ससुरालियों ने छीन लिए।

घटना के सम्बंध में पुलिस को जानकारी दी गयी। कादरीगेट चौकी इंचार्ज एस के सिंह ने के एम द्विवेदी हास्पिटल पहुंचकर नरेन्द्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी एस के सिंह ने बताया कि ससुराल में नरेन्द्र का अपने सालों से 6 जून की रात में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद नरेन्द्र ने जहर खाया है। 11 जून को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना बेबर थाने की है इसलिए रिपोर्ट वहीं दर्ज की जायेगी।