कांशीराम कालोनी में हाथों-हाथ ली गयीं सलमा, गरीबो ने रोया दुखड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा सरकार के कार्यकाल में बनी कांशीराम कालोनी के बाशिंदों के लिये नयी सरकार का आगमन कठिनाइयों का संदेश लेकर आया है। जनसंपर्क पर निकलीं नगरपालिका अध्यक्ष पद की सपा समर्थित प्रत्याशी सलमा अंसारी को उपेक्षा की मार झेल रहे कालोनीवासियों ने यहां के बाशिंदों ने सोमवार को हाथों-हाथ लिया। मुख्य शहर से कई किलोमीटर दूर रह रहे इन लोंगों ने बिजली पानी व सफाई जैसी कई समस्यायें भी रखीं।

नगर क्षेत्र की सीमा पर बनी कांशीराम कालोनी के बाशिंदों के लिये नयी सरकार के आने के बाद कठिनाइयों का दौर है। एसे में सत्तारूढ़ दल समर्थित प्रत्याशी के नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर उनकों अपनी परेशानियों के दूर होपाने की संभावना बढ़ गयी है। इसी आस में यहां के बाशिंदों ने सोमवार को यहां जनसंपर्क के लिये पहुंची सलमा बेगम को हाथों-हाथ लिया गया। लोगों ने यहां उनका स्वागत किया व साथ में घूम कर जनसंपर्क के दौरान जिंदा बाद के नारों के साथ उनका स्वागत भी किया।

इस दौरान कई जगह उनको सरकार की उपेक्षा के कारण कटाक्ष भी सुनने को मिले। परंतु सलमा ने धैर्य के साथ उनका जवाब देते हुए कहा कि यदि वह नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचीं तो उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। ग्रामीण फीडर से जुड़ी कांशीराम कालोनी को नगरीय आपूर्ति के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराये जाने व घरों में पेयजल की समस्या का भी यहां के नागरिकों ने उल्लेख किया। घटिया निर्माण कार्य के चलते कई जगह जलभराव व छतों से पानी टपकने की शिकायते सामने आयीं।