मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर में बीती रात पौने दो बजे भीषण आग लग गयी। आग से तीन घरों की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गयी। आग में नगदी भी जल गयी।
जानकारी के अनुसार रात लगभग 1ः50 बजे सबसे पहले रामबाबू पुत्र देवीलाल के घर में आग की लपटें निकलते देखीं गयीं। देखते ही मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने की कोशिश करते तब तक पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना दमकल कर्मियों व कोतवाली प्रभारी को दी गयी। कोतवाली प्रभारी बोले कि क्या मैं आग बुझा दूंगा। आग लग गयी है तो उसे बुझाओ।
देखते ही देखते रामबाबू के पड़ोसी राजबीर पुत्र मंगली प्रसाद व रामऔतार पुत्र जीवनलाल के घरों में भी आग लग गयी। जैसे तैसे ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के काफी देर बाद बिना पानी की दमकल पहुंची। जिन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कहीं पानी हो तो वह मदद कर सकते हैं। दमकल के लिए कहीं पानी न मिल पाने पर लोगों ने बाल्टी इत्यादि से पानी डालकर ही आग बुझा ली।
आग में रामबाबू के 28 हजार रुपये नगद, 7 कुन्तल गेहूं, भूसा व गृहस्थी का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। राजवीर पुत्र मंगली प्रसाद की चार हजार रुपये नगदी व अन्य सामान जल गया। रामऔतार पुत्र जीवनलाल जोकि बीमा का काम करते हैं। बीमे की किस्त के लिए रखे 46 हजार रुपये, 6 कुन्तल गेहूं व गहने आदि जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों को अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई राहत नहीं दी गयी है।