फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन होते बुधवार को चार दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक नगर से पालिका अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया है। जहां राजनैतिक पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उन्हें अभी वाच कर रहे हैं। नगर क्षेत्र से सभासद पद के लिए मात्र 37 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।
बीते 27 मई से नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी कर दी गयी लेकिन अभी तक अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन कराकर अपनी दावेदारी सुनिश्चित नहीं की। सभासद पद के लिए बार्ड संख्या 27 से राजेश कुमार व सुभाषचन्द्र ने, बार्ड संख्या 29 से सुषमा ने, बार्ड संख्या 31 से नीतू पत्नी संजीव , बार्ड संख्या 27 से ही रवीश दुबे ने, बार्ड संख्या 2 से विनीता दुबे ने, बार्ड संख्या 9 से सुमन व लज्जाराम, बार्ड संख्या 12 से अजय व पुष्पेन्द्र, बार्ड संख्या 14 से प्रेमनाथ व विश्वनाथ सहित कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से भी किसी ने अब तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कराया है। सदस्य पद के लिए मात्र 6 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। कमालगंज में अध्यक्ष पद के लिए उर्मिला पत्नी वीरेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभासद के लिए मात्र 3 उम्मीदवारों ने ही पर्चे दाखिल किये।
बीते चार दिनों से नामांकन प्रक्रिया काफी धीमी रही। प्रशासनिक अधिकारी भी प्रत्याशियों की बाट जोहते रहे। लेकिन प्रमुख दलों के कोई भी उम्मीदवार नामांकन कराने नहीं पहुंचे। नामांकन की अंतिम तिथि दो जून होने से अब मात्र तीन दिन ही शेष हैं। इन तीन दिनों में चुनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच जायेगा।