माला पारिया सहित अध्यक्ष के 11 व सदस्यों के 137 पर्चे बिके

Uncategorized

फर्रुखाबादरू नगर निकाय चुनाव में आज सोमवार को दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया। प्रत्याशियों के समर्थक वोटर लिस्ट के चक्कर में कार्यालयों के चक्कर काटते देखे गये। जानकारी के अनुसार निर्वाचन नामावली न होने के कारण ही अभी तक कोई प्रत्याशी नामांकन नहीं करा सका है। फिलहाल चुनाव के उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदकर ही चुनावी त्यौहार में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी शुरू कर दी है।

सोमवार को नगर फर्रुखाबाद में अध्यक्ष पद के लिए सलमा बेगम पत्नी हाजी मोहम्मदए नाशिरा पत्नी शमशुलए अपसाना पत्नी अब्दुल हमीदए ताहिरा वेगम पत्नी मोहम्मदए माला पारिया पत्नी संजीव पारियाए वत्सला अग्रवाल पत्नी मनोज अग्रवाल सहित कुल 11 पर्चे खरीदे गये। नगर क्षेत्र से कुल 37 बार्डों के सदस्य पद हेतु 137 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे।

मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए साधना पत्नी धु्रव सिंहए श्यामा पत्नी रामवीरए मिथलेश पत्नी गोपालए सुशीला पत्नी रामपालए ऊषा पत्नी अशोकए श्यामादेवी पत्नी सौदान ए सुमनलता पत्नी हरिपालए उर्मिला पत्नी अशोक सहित 9 पर्चे खरीदे गये। मोहम्मदाबाद सभासद पद के लिए 15 लोगों ने पर्चे खरीदकर अपनी उम्मीदवारी पक्की की।

कमालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद  के लिए बसंतलालए मिथलेशए लक्ष्मी देवीए संतोष कुमारए राजवेटीए ऊषादेवीए दिनेशचन्द्रए सुधीर सहित कुल 8 लोगों ने पर्चे खरीदे। वहीं सभासद पद के लिए भी मात्र 8 पर्चे ही खरीदे गये। पूरे दिन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। नामांकन कराने के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा।