प्रेमी संग भागी युवती अपने घर वापस पहुंची तो फांसी पर झूल गयी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी कैलाश शर्मा की नातिन सोनी बीते 16 मई को घर से गांव के ही निवासी अपने प्रेमी के साथ चली गयी थी। जिसे 25 मई को घर वापस लाकर एक पंचायत में प्रेमी को गांव से बाहर जाने व प्रेमिका की शादी करा देने का फैसला किया गया था। सोनी आज रविवार को अपने घर पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गयी।

दलेलगंज निवासी कैलाश शर्मा की 19 वर्षीय नातिन सोनी एक सप्ताह पूर्व गांव के ही अवनीश पुत्र महेश सक्सेना के साथ चम्पत हो गयी थी। सूचना मिली थी कि दोनो प्रेमी युगल दिल्ली में हैं। दोनो को गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र त्रिपाठी व लोग दिल्ली से वापस 23 मई को बुला लाये। 25 मई को गांव में पंचायत हुई। पूर्व प्रधान वीरेन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में यह तय हुआ कि 20 हजार रुपये लड़के वाले लड़की वालों को बतौर दण्ड लड़की की शादी के लिए देंगे। वहीं अवनीश को यह फैसला सुनाया गया कि जब तक सोनी की शादी किसी और लड़के से नहीं हो जाती तब तक वह गांव दलेलगंज में नहीं रहेगा। दोनो पक्षों ने फैसले को मान लिया। पंचायत के बाद प्रधान वीरेंद्र त्रिपाठी ने अपने घर से सोनी को उसके घर परिजनों के साथ भेज दिया।

रविवार 26 मई को दोपहर दो बजे सोनी कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी मिली। सोनी के लटकने की सूचना लगते ही गांव वालों की भीड़ लग गयी। सोनी के नाना ने शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दी है। सोनी के कुछ परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधान के घर रहने के दौरान प्रधान पुत्र की हरकतों से क्षुब्द सोनी ने घर पहुंचकर आत्म हत्या करली। समाचार लिखे जाने तक घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।