फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव घोषित होते ही आज आवास विकास में हुई चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी कई भाजपाइयों ने अपने समर्थकों के द्वारा पर्यवेक्षकों के सामने पेश करायी व उन्हीं से पर्यवेक्षक के सामने सम्बंधित दावेदार के लिए तारीफ के पुल भी बंधवाये गये।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुव्रत पाठक आदि भाजपा की चुनावी बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे। दोनो नेताओं के पहुंचते ही अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे गये। सीधे-सीधे कोई भी उम्मीदवार पर्यवेक्षक के सामने अपनी उम्मीदवारी के लिए नहीं गया वल्कि अपने समर्थकों से पर्यवेक्षक सरिता भदौरिया व सुब्रत पाठक के सामने अपनी ही तारीफों के पुल बंधवाये।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया ने कहा कि भाजपा की तरफ से सदर क्षेत्र से चेयरमैन के लिए मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी, कायमगंज की पूर्व चेयरमैन मिथलेश कुमारी अग्रवाल, भाजपा नेत्री रमा कनौजिया, चित्रा अग्निहोत्री, रजनी सरीन के अलावा संजीव पारिया की पत्नी माला पारिया का भी नाम आया है। सरिता भदौरिया ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी ने अभी लिखित में उम्मीदवारी नहीं की है। प्रदेश स्तर पर आये हुए नामों को हम लोगों के द्वारा पहुंचाया जायेगा। 29 व 30 मई को होने वाली प्रदेश स्तर की बैठक में उम्मीदवार चयन किया जायेगा। 30 मई तक चेयरमैन पद के उम्मीदवार की घोषणा हो जायेगी। उन्होंने पूर्व में रही बसपा व वर्तमान में चल रही सपा सरकार के क्रियाकलापों पर प्रश्नचिन्हं लगाया और कहा कि आदमी का पिछला चरित्र ही उसकी प्रमाणिकता होती है। भाजपा अपने पुराने कार्यों के दम पर नगर निकाय चुनाव में अच्छी सफलता हासिल करेगी।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का ग्राफ पूरे प्रदेश में गिर गया था। लेकिन अब नगर निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।
कार्यक्रम में नगर निकाय चुनाव में प्रबल दावेदार मानी जाने वाली डा0 रजनी सरीन बैठक में नहीं दिखीं। मिथलेश अग्रवाल ने भी चेयरमैन के चुनाव लड़ने के लिए हाथ खड़े कर दिये। मिथलेश अग्रवाल ने जेएनआई को बताया कि अब वह चेयरमैनी न लड़कर आने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी करेंगीं। सदर क्षेत्र में किस उम्मीदवार को उनका समर्थन रहेगा तो उन्होंने बताया कि नामों की घोषणा होने के बाद ही यह निर्णय लिया जा सकेगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, सुशील शाक्य, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, पूर्व सांसद मुन्नूबाबू, मानसिंह पाल, प्रांशुदत्त द्विवेदी, भास्करदत्त द्विवेदी, मिथलेश अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।