सम्पत्ति हड़पने के चक्कर में जीजा ने साली को घर से निकाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नौलखा निवासी 13 वर्षीय सुमन पुत्री स्व0 बहादुर को को उसके ही सगे जीजा सरजेश निवासी अंगरैया अलीगंज ने सुमन के चाचा से साठगांठ करके मकान पर कब्जा करने की नियत से उसे घर से बाहर निकाल दिया। खुद घर पर कब्जा कर लिया।

कहते हैं बुरा वक्त कभी कहकर नहीं आता। बहादुर व उसकी पत्नी सरोज, बड़ी बेटी मालती जाटव, रानी व सुमन के साथ खेती करके अपना पेट पाल रहा था। अचानक बहादुर को बीमारी क्या लगी कि उसके हंसते खेलते परिवार में दुखों की शुरूआत हो गयी। चार वर्ष पूर्व बहादुर का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। मृत्यु से पहले पत्नी अपनी बड़ी पुत्री मालती जाटव का विवाह अंगरैया अलीगंज निवासी सरजेश के साथ उससे छोटी बेटी रानी का विवाह अलीगंज के ही नन्हकू के साथ कर दिया। इसके बाद उसकी आंखें हमेशा के लिए बंद हो गयीं। घर में विधवा सरोज के साथ उसकी छोटी पुत्री सुमन रहती थी। बहादुर के मकान पर रिश्तेदारी की बजह से रजनेश व नन्हकू का आना जाना लगा रहता था।

धीरे-धीरे रजनेश के दोनो दामाद ससुराल में ही रहने लगे। जिसमें सरजेश पूरी तरह से अब ससुराल में ही आ बसा था। उसकी नियत अपने ससुर बहादुर जाटव के मकान पर खराब हो गयी। वह उस पर कब्जा करने की योजना बनाने लगा। जिसमें उसका साथ बहादुर के सगे भाई रामनिवास ने दिया। बहादुर की विधवा सरोज को धमकाकर अपने इशारों पर नचाने लगा। सास ने भी डर की बजह से अब अपने दामाद सरजेश की हां में हां मिलाना शुरू कर दिया। तकरीबन एक माह पूर्व सरजेश ने बहादुर की मासूम पुत्री सुमन को घर से बाहर धक्के मारकर निकाल दिया था। लेकिन सुमन के चाचा श्रीपाल ने उसे अपने घर में पनाह दे दी थी। जिस कारण सरजेश अब अपने चचिया ससुर श्रीपाल से ही खुन्नस खा बैठा। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सरजेश अपनी सास को कुछ नशीला पदार्थ खिला देता है जिससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक माह पूर्व सरजेश उर्फ मुनीम के षड्यंत्र में शामिल उसके चचिया ससुर रामनिवास ने अपने सगे भाई श्रीपाल के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में एक तहरीर दी। जिसको देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। तहरीर में रामनिवास ने लिखा कि श्रीपाल ने अपनी भाभी के साथ कई बार बलात्कार किया है। पुलिस ने इस सम्बंध में श्रीपाल से पूछताछ भी की। श्रीपाल पुलिस के भय से घर छोड़कर कहीं चला गया।

शिकायत लेकर किशोरी सुमन गुलाबी गैंग कमांडर अंजली यादव से मिली। अंजली यादव ने उसके मोहल्ले में जाकर पूछताछ की। पीड़िता को पुनः मऊदरवाजा थाना लेकर पहुंची। थाना इंचार्ज हरपाल सिंह यादव ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल एसआई प्रमोद पाण्डेय को सुमन के साथ उसके घर भेजा। फिलहाल पुलिस ने ताला तुड़वाकर सुमन को घर में प्रवेश करा दिया।