कायमगंज (फर्रुखाबाद) : टेंपो से फाइनल मैच खेलने शमशाबाद जा रही क्रिकेट टीम जिस टैम्पों से जा रही थी वह रास्ते में पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गयी वही अन्य कई खिलाड़ी दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में मृतक का भाई भी है। जो क्रिकेट खेलने टीम के साथ आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहावर से क्रिकेट टीम रेल द्वारा कायमगंज तक आयी और वहां से शमशाबाद के लिये किराये के टेंपो संख्या यूपी 74 बी 9334 से दोपहर में ही चल दी। टेपो चालक जो टैम्पों को काफी तेजी से भगा रहा था उसकी असंयत तेज रफ्तारी को देख कर खिलाड़ी सवारियों ने उसे कई बार टोका और धीमे चलने को कहा तो उसने कहा कि आप लोगों को उतार कर मुझे अभी दूसरी सवारियां और उठाना है।
तेज रफ्तारी के साथ भाग रहे टैम्पों चालक के उस समय हाथ पाव फूल गये जब झन्नाखार की पुलिया के पास फर्रूखाबाद से सामने की ओर आते टैम्पो से अपना टैम्पो बचाने के लिये उसने टैम्पो साइड में काटा। काटते समय अनियंत्रित होकर सावारियों से भरा टैम्पो सड़क के किनारे खन्दी में जा गिरा।
जिससे सवारियां टैम्पो के नीचे दब कर घायल हो गई और मौके पर चीख पुकार मच गई। बड़ी मष्किल से राहगीरों की मदद से जब टैम्पों के नीचे दबी सवारियों को निकाला गया तो उनमें एक खिलाडी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी तथा अन्य कई खिलाडी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
छुट पुट चोंटे तो सभी को लगी। मृतक खिलाड़ी बहार मियां पुत्र अबरार खां सहावर के मोहल्ला मुगल का रहने वाला है। घायलो में मृतक के भाई जीशान व अब्दुल ,तनवीर ,फरीद ,शदीब ,शफीक के काफी गम्भीर चोंटे आई है।इनके अलावा तौफीक ,निसार ,संजू ,सलीम ,गयास , आशु के भी चोंटे आईं है।यह सभी खिलाड़ी सहावर के ही रहने वाले है।
घटना स्थल पर दुर्घटना के कारण अफरा तफरी फैल गई। इसी बीच मौके से भागने की कोशिश कर रहे टैम्पों चालक को खिलाड़ियों ने पकड़ कर रोक लिया तथा किसी प्रकार घायलों को चिकित्सा के लिये नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतक का शव सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा दुर्घटना की सूचना खिलाड़ियों के परिजनों को भी दे दी गई है। वही टैम्पो चालक उपेन्द्र पुत्र गंगा सहाय निवासी हादी दादपुर मई को पुलिस अपने साथ थाने ले आई है।