बार एसोसिएशन का व्यापार मण्डल को मानहानि में एक अरब का नोटिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने व्यापार मण्डल को मान हानि का नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी वकीलों के विरुद्व दिये गये वयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ताओं की मान हानि के तौर पर एक अरब रुपये का हर्जाना अदा करें।

विदित है कि गुरुवार को न्यायालय में पेशी के दौरान मिलावटखोर व्यापारियों की वादकारियों व अन्य लोगों ने धुनाई कर दी गयी थी। व्यापार मण्डल ने इस सम्बंध में वकीलों पर पिटायी का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की थी। आलोचना से क्षुब्ध बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया की ओर से अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों कमलेश कुमार गुप्ता, मनोज मिश्रा आदि को मान हानि का नोटिस दिया है।

व्यापार मण्डल की ओर से कचहरी में आरोपियों को सरेआम पीटने को वकीलों द्वारा किया गया निंदनीय कार्य कहा गया था। इस वक्तव्य के सम्बंध में नोटिस में कहा गया है कि यह एक दम असत्य एवं निराधार है। जिससे बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हुई है व उनकी मान हानि हुई है। आम जनता की नजर में इस झूठे वक्तव्य से अधिवक्ताओं की साख खराब हुई है। नोटिस में कहा गया है कि विपक्षीगण इस वक्तव्य के सम्बंध में लिखित रूप से बार एसोसिएशन से माफी मांगें अथवा मानहानि की क्षतिपूर्ति के तौर पर बार एसोसिएशन को एक अरब रुपया का हरजाना अदा करें। अन्यथा की स्थिति सिविल एवं क्रिमनल वाद न्यायालय में लाये जायेंगे। जिससे होने वाले समस्त हर्जे खर्चे की जिम्मेदारी भी उनकी होगी।