फर्रुखाबाद: पामोलिन से मिलावटी खाद्य तेल बनाने के कारोबार काफी समय से फल-फूल रहा है। अभी मात्र छह माह पूर्व विगत 17 अक्तूबर को इन्हीं नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने छापा मार कर लगभग 12 हजार लीटर पामोलिन आयल इसी लिंजीगंज से बुधवार से फरार व्यापारी पंकज गुप्ता के गोदाम से बरामद किया था। अब इसे प्रक्रिया की खामी कहें या कुछ और, पकड़ाग गया पामोलीन अपचारी व्यापारी की ही सुपुर्दगी में दे दिया गया। जाहिर है कि उसने इसे भी अबतक ‘फारच्यून’ या किसी अन्य मंहगे ब्रांड के डिब्बे में भर कर बेंच दिया होगा। यहां से भेजे गये सेंपल को प्रयोगशाला ने “UNSAFE FOR HUMAN CONSUMPTION” ठहराया है। नमूना फेल होने के बाद से पंकज गुप्ता के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।
जांज में नमूने का असुसरिक्षित बताया गया
छोटे कर्मचारी काफी समय से दे रहे थे सूचना
मामला ज्यादा पुराना नहीं है। बात विगत 17 अक्तूबर की है। यही सिटी मजिस्ट्रेट भगवान दीन थे, यही लिंजीगंज बाजार था और यही मिलावटखोर पंकज गुप्ता था। बात रात के करीब 10 बजे की है। कड़कड़ाती ठंड में सूचना मिलने पर उधर से गुजर रहे नगर मजिस्ट्रेट ने छापा मारा तो लगभग 12 हजार लीटर पामेलीन बरामद किया था। नमूने लिये गये। जांच के लिये लखनऊ भेजे गये। नमूने जांच में फेल हो गये। प्रयोग शाला से आयी रिपोर्ट में इस तेल को मनुष्यों के लिये असुरक्षित करार दे दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पंकज गुप्ता के विरुद्ध एसीजेएम न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। अब तारीखों पर तारीखें का सिलसिला जारी है।
मजे की बात है कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान किसी ने भी उस 12 हजार लीटर पमोलिन की सुध नहीं ली। मुख्य खाद्य निरीक्षक जनखा सिंह का कहना है कि प्रक्रिया के अनुरूप छापे के बाद पकाड़ा गया तेल अपचारी व्यापारी पंकज गुप्ता की कस्टडी में दे दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर व्यापारी को यह तेल उपलब्ध कराना होगा। परंतु सवाल यह है कि पंकज गुप्ता ने आखिर इस तेल का क्या किया? क्या इस बात की संभावना नही सोची गयी कि उस पामोलिन का क्या उपयोग करेगा। गैलन की दर से मिलने वाले पमोलिन आयल को पंकज गुप्ता ने मंहगे ब्रांड के रिफाइंड के डिब्बों में पैक कर वारे न्यारे कर लिये।
मजे की बात है कि नमूना फेल होने के बाद भी इस पंकज गुप्ता की गतिविधियों पर नजर नहीं रखी गयी। यद्यपि विभागीय सूत्रों की मानें तो इस की सूचना छोट कर्मचारी दे रहे थे। परंतु इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी।
पिछली खबर देखें: सिटी मजिस्ट्रेट के छापे में 9 टन पामोलिन बरामद, टैंकर फरार