पेट्रोल के दाम ७.१४ रुपये बढ़ते ही पम्प मालिकों ने बंद किये पेट्रोलपम्प

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये 14 पैसे की बढ़ोत्तरी की खबर पाते ही जहां वाहन सवारों की पम्प पर पेट्रोल डलाने के लिए होड़ लग गयी। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल पम्प मालिक मोटी रकम काटने के चक्कर में पम्प बंद कर बहाने बाजी करते दिखे।

7 रुपये 14 पैसे पेट्रोल के दामों में अचानक वृद्वि होने से वाहन सवारों के पैंरों तले जमीन ही खिसक गयी। लोग अपने अपने वाहन लेकर पेट्रोल पम्पों की तरफ भागे। लेकिन मोटी रकम कटते देख पम्प मालिक पेट्रोलपम्प बंद कर इधर उधर खिसक गये। लेकिन बाइक सवारों ने जब पेट्रोलपम्प पर इकट्ठा होकर हंगामा काटना शुरू कर दिया तो सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे।

आईटीआई चौराहे स्थित पेट्रोलपम्प पर पहुंचे। नगर मजिस्ट्रेट के साथ जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने पेट्रोलपम्प मालिक से सम्पर्क किया कि पेट्रोलपम्प बंद करने का कारण क्या है। जिस पर उसने कहा कि लाइट न होने की बजह से पम्प नहीं चल पा रहा है और जनरेटर भी खराब है। यही स्थिति बद्री विशाल कालेज के पास रामशरन अग्रवाल के पेट्रोलपम्प पर दिखी, जहां पेट्रोलपम्प मालिक ने कीमत बढ़ते ही स्टाक खत्म होने का बहाना बनाकर अपने हाथ खड़े कर दिये। जिस पर पब्लिक ने वहां भी हंगामा काटा।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने बताया कि जो भी पम्प मालिक बिना किसी कारण के सिर्फ बड़े रेट लेने को पेट्रोलपम्प बंद करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।