विद्या ज्ञान परीक्षा के फार्म आये, २२ जून को होगी परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद :जनपद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से विद्या ज्ञान परीक्षा कराकर गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा हेतु चयन किया जायेगा। परीक्षा की तिथि 22 जून रखी गयी है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत शरण पटेल ने बताया कि विद्या ज्ञान इन्टर कालेज सीतापुर के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायत से दो-दो छात्र परीक्षा में शामिल किये जायेंगे। जिसके लिए कुल 174 फार्म आ गये हैं। उनके प्रवेश पत्र एबीएसए को प्रदान कर दिये गये हैं। परीक्षा 22 जून को राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में करायी जायेगी। जिनमें से कुल आठ छात्र लिये जायेंगे। छात्रों में पांच लड़के होंगे व तीन लड़कियां। यह परीक्षा केवल कक्षा पांच पास बच्चे ही दे सकेंगे। अंतिम रूप् से चयनित आठ छात्रों को आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।