जननी सुरक्षा की चेक वितरण में अवैध वसूली पर अस्पताल में बबाल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र की हालत आये दिन के हंगामों व शिकवे शिकायतों को देखकर ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी गरीबों की समस्याओ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण एक के बाद एक स्वास्थ्य केन्द्र में वसूली की घटनायें सामने आ रहीं हैं। जहां मानवीय सम्बेदनाओं रोगियों की पीड़ा और गरीब का दर्द समझाने वाला तथा उनका निवारण करने वाला कोई नही। यहां तो बिना पैसे कोई बात करने को तैयार नही अस्पताल की ईट ईट मौन भाषा में पुकार पुकार कहती नजर आती है। कि यहां जेब में पैसे हो तो बात करो। जहां सरकार की तरफ से जननी सुरक्षा योजना में गरीबों को उनके पोषण सही रखने के लिए रुपये दिये जाते हैं वहीं डाक्टर इन गरीबों से उल्टे रुपये वसूल रहे है।

थाना शसाबाद क्षेत्र के पलिया निवासी हरवेन्द्र सिंह की पत्नी रामा देवी के 1माह पूर्व लड़की का जन्म हुआ था। इस की जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली चेक प्राप्त करने के लिये रामा और उसका पति अस्पताल के पिछले 1माह से चक्कर लगा रहा है। लेकिन बिना सुविधा शुल्क अदा किये चेक न मिलना थी और न ही मिली, मरता क्या नही करता। किसी तरह उसने जननी सुरक्षा योजना के सुशील कुमार गुप्ता को जब 100 रूपये सुविधा शुल्क के दिये तब जाकर उसे चेक दी गई।

लेकिन इसी समय अस्पताल की इस धान्दलगर्दी को देख कर आस पास मौजूद लोग भड़क उठे और अच्छा खासा हंगामा मौके पर खड़ा हो गया।  हंगामा और विरोध के इस माहौल को देखकर सुशील कुमार गुप्ता को पसीने छूट गये तथा उन्होने वसूले गये 100 रूपये हरवेन्द्र सिंह को वापस करते हुये शान्त होने के लिये खुशामद दरामद शुरू कर दी। यह मामला तो किसी तरह मौके पर शान्त हो गया लेकिन वहीं कमला पत्नी सत्यपाल निवासी पचरौली महादेवपुर थाना कायमगंज लोगों से अपनी फरियाद करती नजर आई और यह कहकर कि मेरी भी जननी सुरक्षा योजना की चेक अस्पताल से नही मिल रही है और मै 5 दिन से चेक के लिये चक्कर पर चक्कर लगा रही हूं। मेरी भी भैया मदद करो और मेरी भी चेक गुप्ता जी से दिला दो।
इस सम्बन्ध में जब चिकित्सा अधीक्षक डा अखिलेश अग्रवाल से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है शिकायत मिलने पर जांच करके कार्यवाही की जायेगी।