किसानों की समस्याओं को लेकर लोकसमित ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं से सम्बंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपा।

सोमवार को लोक समिति कार्यकर्ता फतेहगढ़ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी कर डन्डे लहराये। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि गंगा व रामगंगा क्षेत्र को मानसून से पूर्व बाढ़ मुक्त किया जाये। सरकार द्वारा गेहूं के समर्थित मूल्य 1285 रुपये प्रति कुन्तल उसे नहीं मिल पा रहा है। जिसमें जांच कर दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाये। गंगा व रामगंगा क्षेत्र को बाढ़मुक्त कराने के लिए कंपिल से कन्नौज तक तटबंध बनाये जायें। बाढ़ प्रभावित खरगपुर, नहरैया आदि गांवों के सामने ठोकरें बनवायी जायें। गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कराया जाये, बाबा लक्ष्मणदासपुरी  एवं संकिसा के लिए जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जाये व बसों की संख्या बढ़ायी जाये। जनपद को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

कम्पिल कताई मिल को चालू कराया जाये, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को पानी से भरवाया जाये, चिकित्सा सुविधा हेतु सचल स्वास्थ्य सेवा शुरू की जाये, आलू आधारित कारखाना लगाया जाये व आलू अनुशंधान केन्द्र भी खोला जाये तथा ढाई घाट पुल का शीघ्र निर्माण कराया जाये।
मांगों का शीघ्र निस्तारण न होने पर लोकसमिति 5 जून को दोबारा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।