फर्रुखाबाद: बीते तीन दिन पूर्व थाना नबावगंज के ग्राम कलौली निवासी उमाशंकर पाल पु़त्र प्रभूदयाल पाल की पत्नी सीमा पाल अपनी तीन माह की पुत्री प्रिया के साथ अचानक लोहिया अस्पताल से गायब हो गयी थी। एक महिला पानी पिलाने के बहाने टैक्सी में बैठाकर ले जाने की बाद बंधक बनाने की बात सामने आयी थी।
मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर की चाची जोकि कई महीनों से लापता है। जिसके चर्चा में आने से कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया। सूत्रों के अनुसार सीमा लोहिया अस्पताल न जाकर फर्रुखाबाद स्टेशन पर पहुंची। जहां उसकी मुलाकात चचियासास से हो गयी तो सीमा ने अपने भागने की बात उसे बतायी। जिस पर उसने सीमा की दूसरी शादी कराने की बात कहकर शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया माली वाली गली निवासी शांतीदेवी के घर पहुंचा दिया। जहां शांतीदेवी ने सीमा का विवाह मिर्जापुर निवासी एक रिक्शा चालक के साथ करा दिया।
रविवार को पुलिस ने शांतीदेवी व उसके पुत्र श्रीकृष्ण यादव निवासी बजरिया माली वाली गली के अलावा नबावगंज हुसैनपुर निवासी श्रीकृष्ण के चाचा सोनू पुत्र स्व0 गया सिंह को हिरासत में ले लिया। तीनो को लेकर पुलिस मिर्जापुर रिक्शा चालक की तलाश में दबिश देने चली गयी।
शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से चल रही है। शीघ्र ही गायब महिला सीमा को ढूंढ़ निकाला जायेगा।