फर्रुखाबाद: चार दिन से चल रहे सर्वोदय मण्डल के अनशन को आज शनिवार को समाप्त कराने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार के साथ सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं से एक घंटे चली वार्ता विफल हो गयी।
सर्वोदय मण्डल के जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में चार दिनों से चल रहे अनशन को लेकर लक्ष्मण सिंह अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हवन व अनशन कर रहे हैं। कुछ अनशनकारियों की आज अत्यधिक गर्मी पड़ने से तबियत भी बिगड़ गयी। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित डीआईओएस कार्यालय के बाहर अनशनकारियों के बीच पहुंचकर अनशनकारियों को अनशन तोड़ने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन दाल नहीं गली। सर्वोदय मण्डल अपनी मांगों के निस्तारण के लिए लिखित रूप से देने की बात पर अड़ा रहा। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने हामी नहीं भरी। फिलहाल कल के लिए मामला टाल दिया गया है।
वहीं लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब तक सभी जन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जायेगा तब तक अनशन जारी रहेगा। प्रशासन चाहे उन्हें जेल क्यों न भेज दे लेकिन अनशन बिना समस्याओं के निस्तारण नहीं तोड़ा जायेगा।