लखनऊ : कानून एवं व्यवस्था को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इसे बेहतर करने के लिए 15 दिन का समय दिया।
कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पहली समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य का विकास सीधे तौर पर कानून एवं व्यवस्था से जुड़ा होता है। हमारी सरकार इस मसले पर किसी भी हालत में समझौता नहीं करेगी।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए से कहा कि 15 दिन में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस जिले में कानून एवं व्यवस्था की हालत सही नहीं पाई गई और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सत्ता में आने के बाद से राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई। शुरुआत में सरकार ने कहा कि बहुत जल्द कानून एवं व्यवस्था की हालत सुधार ली जाएगी, लेकिन सरकार के दो महीने पूरे होने बाद हालात जस के तस बने रहे। विपक्षी दल अखिलेश सरकार पर कानून एवं व्यवस्था को लेकर लगातार आक्षेप कर रहे हैं।
बैठक के दौरान अखिलेश ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से हर रोज पूर्वाह्न् 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके इस आदेश को बहुत गम्भीरता से लिया जाए।