वसूली के लिये लटका डॉट्स संविदा कर्मचारियों का अनुबंध नवीनीकरण, क्षय रोगी परेशान

Uncategorized
फर्रुखाबाद: जिले के 700 से अधिक क्षय रोगी परेशानी में हैं। पहले बजट न होने से उन्हें दवाएं नहीं मिल पा रही थीं। अब दो माह से डॉट्स कर्मचारियों का नवीनीकरण न होने से उन्हें दवाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपेक्षित वसूली न हो पाने के कारण इन संविदा कर्मियों का नवीनीकरण नहीं हो रहा हैं।
क्षय रोग समाप्त करने को भारी-भरकम बजट खर्च हो रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि जिले में क्षय रोगी बढ़ रहे हैं। डॉट्स संविदा कर्मचारियों का अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो गया है। जिले में 17 संविदा कर्मचारी थे। 700 से अधिक क्षय रोगी हैं। संविदा कर्मियों के न होने से दो माह से क्षय रोगियों को दवा नहीं मिल पा रही है। पुराने क्षय रोगियों को सप्ताह में दो बार व 15 दिन में एक डोज दिया जाता है।अमृतपुर पीएचसी में तैनात संविदा कर्मी अमित कटियार के चले जाने के बाद अमृतपुर में क्षय रोग पीड़ित 35 गंभीर मरीज सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएम अग्रवाल ने बताया कि 31 मार्च को क्षय रोग कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त हो गया है। शासन को इस बात से अवगत करा दिया गया। जल्द ही कर्मचारियों का नवीनीकरण किया जायेगा।