विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार से आजिज़ उपभोक्ता एसडीओ कार्यालय में कपड़े उतार धूप में बैठा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार से आजिज एक व्यक्ति ने अधिकारियों को उस समय असहज कर दिया जब कनेक्शन लेने के लिए कई दिन से दौड़ रहे उपभोक्ता ने परेशान होकर एसडीओ कार्यालय में कपड़े उतार दिये और धूप में बैठने की धमकी दी। एसडीओ राजवीर सिंह द्वारा मौके पर जांच के बाद ही कनेक्शन देने की बात कहने पर मामला शांत हुआ।

भोलेपुर निवासी विवेक यादव अपने मित्र चंद्र प्रकाश पोरवाल के ठंडी सड़क स्थित निर्माणाधीन मकान में कनेक्शन के लिए बुधवार को खंड कार्यालय पहुंचे। वहां एसडीओ प्रथम एसबी सिंह के कार्यालय में ही एसडीओ द्वितीय राजवीर सिंह बैठे थे। इस पर विवेक यादव ने एसडीओ द्वितीय से कहा कि ठंडी सड़क सबस्टेशन के अवर अभियंता ने उनसे कनेक्शन के 3,250 रुपये मांगे हैं। जबकि फीस केवल 2,750 रुपये हैं। उन्हें आज ही कनेक्शन चाहिए। इस पर एसडीओ ने अवर अभियंता को कार्यालय बुलाया, लेकिन वह नहीं आये। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब विवेक यादव को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विवेक ने विरोध स्वरूप कपड़े उतार दिये और धूप में खड़े हो गये। विवेक ने कहा कि यदि उनके मित्र पोरवाल के कनेक्शन की आज रसीद नहीं कटी तो वह यहीं बैठे रहेंगे। इस पर वहां भीड़ लग गई। एसडीओ ने समझाकर उन्हें शांत किया। एसडीओ द्वितीय अवर अभियंता के साथ ठंडी सड़क स्थित चंद्रप्रकाश के निर्माणाधीन मकान को देखने पहुंच गए। अवर अभियंता काशी नरेश चतुर्वेदी ने बताया आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने मौका मुआयना किया। वहां अभी दीवारें भी खड़ी नहीं हुई हैं। मीटर लगाने में समस्या आएगी। एसडीओ ने बताया कि फीस जमा कराकर कनेक्शन दिया जाएगा।